Orientation Program Banner

कार्यक्रम शिड्यूल

भारतीय प्रबंध संस्थान जम्मू

ओरिएंटेशन कार्यक्रम

जुलाई 5 - 10, 2019

चौथा बैच, एमबीए कार्यक्रम

दिन 1 : 5 जुलाई 2019 (शुक्रवार)

प्रातः 6:00  - प्रातः 7:00 : योग सत्र
प्रातः 9.30 am – प्रातः 12.55 : उद्घाटन कार्यक्रम
प्रातः 09.30 – प्रातः 09.33 : दीप प्रज्ज्वलन
प्रातः 09.33 –प्रातः 09.35 : एमबीए दूसरे वर्ष के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना
प्रातः 09.35 –प्रातः 09.40 : डॉ. रश्मि सिंह अध्यक्ष (प्रवेश) द्वारा विद्यार्थियों के प्रोफाइल की प्रस्तुति
प्रातः 09.40 – प्रातः 09.47 : प्रो. मनोज कुमार, अध्यक्ष (एमबीए) द्वारा एमबीए कार्यक्रम का परिचय
प्रातः 09.47  –प्रातः  09.55 : फैकल्टी सदस्यों का परिचय
प्रातः 09.55  -प्रातः 10.05 : प्रो. बी.एस. सहाय, निदेशक आईआईएम जम्मू द्वारा स्वागत संबोधन
प्रातः 10.05  -प्रातः 10.25 : श्री अनिल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कॉसमॉस द्वारा ‘भारत – विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था’ विषय पर प्रमुख भाषण
प्रातः 10.25  -प्रातः  10:40 : सम्मानित अतिथि प्रो. मनोज सिंह गौड़, निदेशक आईआईटी जम्मू द्वारा संबोधन
प्रातः 10.40  –प्रातः  10.55 : जलपान
प्रातः11:00  –अपराहन 12.15 : लाइव बजट भाषण
अपराहन12.15  - 12:45 अपराहन  : मुख्य अतिथि श्री मिलिंद काम्बले, अध्यक्ष, संचालक मंडल, आईआईएम जम्मू द्वारा उद्घाटन संबोधन
अपराहन01.00 – 02.00 अपराहन : श्री राजीव करवाल संस्थापन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिलाग्रो बिजनेस एंड नॉलेज सोल्यूशंस द्वारा "व्यापार में उत्कृष्टता हासिल करना" विषय पर भाषण
अपराहन02.00 – अपराहन02.45 : भोजनावकाश
अपराहन 2.45 m– अपराहन 3.45 : श्री वरींदर कुमार वर्मा, उत्कृष्टता, प्रतिभा अधिग्रहण और मानव संसाधन रूपांतरण केंद्र, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा "परिवर्तन से रूपांतरण 2030" विषय पर संबोधन
अपराहन 3.45  – अपराहन 4.30 : प्रो. बी.एस. सहाय निदेशक आईआईएम जम्मू के साथ बातचीत
अपराहन 4.30  – अपराहन 5.00 : प्रो. मनोज कुमार, अध्यक्ष (एमबीए) के साथ बातचीत
अपराहन 5.00  – अपराहन 5.30 : चायपान
अपराहन 5.30 – शाम 7.00   : "दहलीज पर आ चुके भविष्य को व्यवस्थित करना" विषय पर राजीव भदौरिया, प्रबंध साझीदार एबुलिएंट और जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड के पूर्व निदेशक मानव संसाधन द्वारा भाषण

दिन 2: 6, जुलाई 2019 (शनिवार)

प्रातः 6:00  - प्रातः 7:00 : योग सत्र
प्रातः 9.30– प्रातः 10.00 : ड. रश्मि रंजन परीदा, अध्यक्ष (विद्यार्थियों से जुड़े मामलों) से बातचीत
प्रातः 10.00- पूर्वाहन 10:15 : डॉ. सरबजीत सिंह, अध्यक्ष (अंतर्राष्ट्रीय संबंध) से बातचीत
पूर्वाहन 10.15 – पूर्वाहन 11.30 : "सामाजिक उद्यमिता" विषय पर श्री संजीव वर्मा, संभागीय आयुक्त, जम्मू का संबोधन
पूर्वाहन 11.30– पूर्वाहन 11:45 पूर्वाहन : चायपान
पूर्वाहन 11.45– 12.30  अपराहन   12.30  – 1.30 pm :   : "जम्मू कश्मीर में जीवन" विषय पर श्री एम.के. सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक जम्मू , ‘‘एमबीए छात्रों में कम्पनियां क्या तलाशती हैं’’ विषय पर श्री प्रदीप टंडन, अध्यक्ष, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड तथा फिक्की राज्य परिषद, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष का भाषण
अपराहन 1.30  – अपराहन 2.30 : भोजनावकाश
अपराहन  2.30- अपराहन 3:00 :   करियर विकास पर बातचीत,
  • डॉ. हैप्पी, अध्यक्ष (प्लेसमेंट)
  • और डॉ. नकुल पर्मेश्वर सह अध्यक्ष (प्लेसमेंट) के संबोधन
अपराहन  3.00  - अपराहन 3:30 : वार्ड़न से बातचीत
  • डॉ. सरबजीत सिंह
  • डॉ. ममता त्रिपाठी
अपराहन 3:30– अपराहन 4:00 : ज्ञान प्रबंधन केंद्र पर बातचीत
  • श्री शैलेंद्र लोहिया, पुस्तकालयाध्यक्ष
अपराहन 4:00– अपराहन 4:45 : प्रशासन, अकाउंट्स और एस्टेट पर बातचीत
  • लेफ्टिनेंट कर्नल एम.एल. शर्मा (सीएओ)
  • सी ए रजत जैन (एफ ए एंड सीएओ)
  • कर्नल एस एस हंदल, प्रोजेक्ट इंजीनियर और एस्टेट आफिसर
अपराहन 4.45– अपराहन 5:15 : जलपान
अपराहन 5.15– अपराहन 6:15 : लेखांकन में फाउंडेशन माड्यूल, (खंड-ए, स्थल-सीआर-1)-प्रोफेसर मनोज कुमार /मात्रात्मक तकनीक में फाउंडेशन माड्यूल (खंड बी स्थल सीआर-2)प्रोफेसर रश्मि सिंह
अपराहन 6.30  – अपराहन 7.30 : लेखांकन में फाउंडेशन माड्यूल, (खंड बी स्थल सीआर-2) प्रोफेसर मनोज कुमार/मात्रात्मक तकनीक में फाउंडेशन मॉड्यूल (सेक्शन-ए सीआर-1) प्रोफेसर आशीष त्रिवेदी

दिन 3: 7, जुलाई 2019 (रविवार)

प्रात 6:00- प्रातः 7:00 : योग सत्र
प्रात 9:30- अपराह्न 06:30 : बाह्य गतिविधियां
प्रात 9:30  -प्रातः 10:00 : ग्रुप बाइ इन
प्रातः 10:00- प्रातः 11:00 : मानव श्रृंखला
प्रातः 11:00- प्रात 11:45 : वॉलीबाल
पूर्वाहन 11:45 - अपराहन 12:45 : रेडियो नाटक
अपराहन 12:45- अपराहन 1:30 : रस्साकशी
अपराहन 1:30-अपराहन 2:30 : भोजनावकाश
अपराहन 2:30-अपराहन 4:00 : पिक्कासो (क्लासरूमआधारित)
अपराहन 04:00  - अपराहन 6:00 : ग्रैमीज़

दिन 4: 8, जुलाई 2019 (सोमवार)

प्रातः 6:00 - प्रातः 7:00 : योग सत्र
प्रातः 9:30- सायं 06:30 : बाह्य गतिविधियां
प्रातः 9:30-प्रातः 10:30 : ब्लाइंड ड्रा
प्रातः 10:30- प्रातः 11:15 : मर्डर मिस्ट्री
प्रातः 11:15-अपराहन 11:30 : ब्रेक
प्रातः 11:30-अपराहन 12:30 pm : क्रिएटिव फोर्सबैलेंस
अपराहन 12:30-अपराहन 1:30 : प्रोजेक्ट रेलवे
अपराहन 1:30- अपराहन 2:30 : भोजनावकाश
अपराहन 2:30- अपराहन 4:00 : ड्रैगन ट्रेल
अपराहन 4:00- अपराहन 6:30 : फिल्म क्रियू

दिन 5: 9, जुलाई 2019 (मंगलवार)

प्रातः 6:00  - प्रातः 7:00 : योग सत्र
प्रातः 8.30 – प्रातः 10.00 : लेखांकन में फाउंडेशन माड्यूल, (खंड-ए, स्थल-सीआर-1)-प्रोफेसर मनोज कुमार /मात्रात्मक तकनीक में फाउंडेशन माड्यूल (खंड बी स्थल सीआर-2)प्रोफेसर रश्मि सिंह
प्रातः 10.15  - प्रातः 11.45 : केस आधारित शिक्षा पर माड्यूल (खंड ए स्थल सीआर-1)- प्रोफेसर हैप्पी।
केस आधारित शिक्षा पर मॉड्यूल (खंड-बी सीआर-2) प्रोफेसर नकुल परमेश्वर
अपराहन 12.00  – अपराहन 1.30 : लेखांकन में फाउंडेशन माड्यूल, (खंड-बी, स्थल-सीआर-2)-प्रोफेसर मनोज कुमार /मात्रात्मक तकनीक में फाउंडेशन माड्यूल (खंड ए स्थल सीआर-1)प्रोफेसर आशीष त्रिवेदी
अपराहन 1.30  – अपराहन 2.30 : भोजनावकाश
अपराहन 2.30   - अपराहन 4.00 : लेखांकन में फाउंडेशन माड्यूल, (खंड-ए, स्थल-सीआर-1)-प्रोफेसर मनोज कुमार /मात्रात्मक तकनीक में फाउंडेशन माड्यूल (खंड बी स्थल सीआर-2)प्रोफेसर रश्मि सिंह
अपराहन 4.15  – सायं 5:45  : केस आधारित शिक्षा पर माड्यूल (खंड ए स्थल सीआर-1)- प्रोफेसर हैप्पी।
केस आधारित शिक्षा पर मॉड्यूल (खंड-बी सीआर-2) प्रोफेसर नकुल परमेश्वर
सायं 6.00  – सायं 7.30 : लेखांकन में फाउंडेशन माड्यूल, (खंड-बी, स्थल-सीआर-2)-प्रोफेसर मनोज कुमार /मात्रात्मक तकनीक में फाउंडेशन माड्यूल (खंड ए स्थल सीआर-1)प्रोफेसर आशीष त्रिवेदी

दिन 6: 10, जुलाई 2019 (बुधवार)

प्रातः 6:00  - प्रातः 7:00 : योग सत्र
प्रातः 8.30  – प्रातः 10.00 : लेखांकन में फाउंडेशन माड्यूल, (खंड-ए, स्थल-सीआर-1)-प्रोफेसर मनोज कुमार /मात्रात्मक तकनीक में फाउंडेशन माड्यूल (खंड बी स्थल सीआर-2)प्रोफेसर रश्मि सिंह
प्रातः 10.15  - प्रातः 11.45 : लेखांकन में फाउंडेशन माड्यूल, (खंड-बी, स्थल-सीआर-2)-प्रोफेसर मनोज कुमार /मात्रात्मक तकनीक में फाउंडेशन माड्यूल (खंड ए स्थल सीआर-1)प्रोफेसर आशीष त्रिवेदी
दिन 12.00  - 1.30 दिन : समापन सत्र
दिन  12.00  – दिन 12.10 : ओरिएंटेशन सप्ताह रिपोर्ट, प्रो. मनोज कुमार, अध्यक्ष एमबीए द्वारा
दिन 12.10 – दिन 12.20 : प्रो. बी.एस. सहाय, निदेशक, आईआईएम जम्मू द्वारा संबोधन
दिन 12.20  – दिन 1.25 : ‘‘द सिक्रेट लाइफ आफ आर्गेनाइजेशंस’’ मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी लाल, संस्थापक इन्फिनिटी ओडी और बोर्ड सदस्य आईआईएम जम्मू का समापन संबोधन
दिन 1.25 – दिन 1.30 : डॉ. शॉन मैथ्यू, अध्यक्ष (आईटी सेवा) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन
दिन 1.30  – अपराहन 2.30 : भोजनावकाश
शाम 6.00  – रात 8.30 : सांस्कृतिक कार्यक्रम
रात 8.30  – रात 10.00 : स्वागत भोज