IIM JAMMU

कम्‍प्‍यूटर सेंटर

आईआईएम जम्‍मू कम्‍प्‍यूटर सेंटर का अपना 500 कम्‍प्‍यूटरों का तेज-रफ्तार और विश्‍वसनीय कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क है। संस्‍थान के पास लीज पर ली गयी 40 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस रफ्तार की लाइन के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी है। सभी हॉस्‍टलों, फैकल्‍टी ब्‍लॉकों, प्रशासनिक ब्‍लॉक, कक्षाओं, लाइब्रेरी, लैब और खेल-कूद वाले स्‍थानों में इंटरनेट लाइनों और वाई-फाई के जरिए कनेक्‍ट‍िविटी की सुविधा उपलब्‍ध है। सभी ब्‍लॉक एल-2 और एल-3 स्विचेज के जरिए जुड़े हुए हैं (सभी स्व‍िचेज के बीच ओएफसी संपर्क है) ताकि इंटरनेट का उपयोग करने वालों को कनेक्टिविटी उपलब्‍ध करायी जा सके। कम्‍प्‍यूटिंग और नेटवर्किंग के कार्य के लिए तीन अत्‍याधुनिक सर्वरों का उपयोग किया जाता है। एक्‍ससे कंट्रोल के लिए फायरवॉल और स्क्विड प्रॉक्‍सी सर्वर का उपयोग किया जाता है। कक्षाओं में 100 विद्यार्थियों के बैठने की सुविधा उपलब्‍ध है और ऑडियो सिस्‍टम वालीकक्षाओं में दो प्रोजेक्‍टर भी लगे हुए हैं। प्रत्‍येक फैकल्‍टी और कार्यालय कक्ष में संस्‍थान के नेटवर्क से अलग-अलग लैन कनेक्‍शन दिये गये हैं ताकि चौबीसों घंटे संसाधनों तक इंटरनेट पर पहुंच सुनिश्चित की जा सके। वायरलैस नेटवर्क मैस, बैंक और सुरक्षा ब्‍लॉक में भी उपलब्‍ध है।

ई-मेल :- cc[@]iimj[dot]ac[dot]in