IIM JAMMU

निजता संबंधीनीति

आईआईएम जम्‍मू की वेबसाइट पर आने और हमारी निजता नीति की समीक्षा के लिए धन्‍यवाद।

हम अपनी वेबसाइट पर आने वालों के बारे में कोई भी व्‍यक्तिगत सूचना, जैसे उनका नाम या पता एकत्र नहीं करते। अगर आप इस तरह की जानकारी हमें दे सकते हैं तो इसका उपयोग आपके द्वारा वांछित सूचनाओं के अनुरोध को पूरा करने में ही किया जाता है।

कुछ तकनीकी जानकारियां हम अवश्‍यक एकत्र करते हैं मगर उनका उपयोग हमारी वेबसाइट के साथ निर्बाध संपर्क बनाए रखने के लिए किया जाता है। नीचे के अनुच्‍छेद में बताया गया है कि जब आप हमारी वेबसाइट पर आते हैं तो हम तकनीकीसूचनाओं का किस तरह से संकलनकरते हैं और उनसे किस तरह से निबटते हैं।

सूचना ऑटोमैटिक तरीके यानी स्‍वत: ही संकलित और संग्रहीत हो जाती है::

जब आप हमारे वेबसाइट के पृष्‍ठों को ब्राउज करते या पढ़ते हैं या कोई सूचना डाउनलोड करते हैं तो आपके हमसे संपर्क करने के बारे में जानकारी स्‍वत: ही संकलित और संग्रहीत हो जाती है। इस जानकारी से यह कभी पता नहीं लगाया जाता कि आप कौन हैं। हम जो सूचनाएं संकलित और संग्रहीत करते हैं वह इस प्रकार हैं:

  • आपके सर्विस प्रोवाइडर (जैसे mtnl.net.in) का इंटरनेट डोमेन और आईपी एड्रेस (आईपी एड्रेस एक संख्‍या के रूप में होता है जो आपके उस कम्‍प्‍यूटर को उस समय स्‍वत: ही मिल जाती है जब आप उससे इंटरनेट पर कोई चीज खोज रहे होते हैं।)
  • हमारी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए इस्‍तेमाल किये गये ब्राउजर का प्रकार (जैसे फायरफॉक्‍स, नेटस्‍केप या इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर) और ऑपरेटिंग सिस्‍टम (विंडोज, लाइनक्‍स)। 
  • हमारी वेबसाइट से संपर्क का समय और तारीख।
  • आपके द्वारा देखे गये पेज/यूआरएल, और
  • अगर आप हमारी वेबसाइट पर किसी दूसरी वेबसाइट के जरिए पहुंचे तो उस वेबसाइट का पता।
  • इन सूचनाओं से हमें अपनी वेबसाइट को आपके लिए और उपयोगी बनाने में मदद मिलती है। इस डेटा से हमें अपनी वेबसाइट से संपर्ककरने वालोंकी संख्‍या और उनके द्वारा इस्‍तेमाल की जा रही टेक्‍नोलाजी के बारे में जानकारी मिलती है। हम अपनी वेबसाइट पर आने वालों पर नजर रखने या व्‍यक्तियों और उनके हमसे संपर्क करने के बारे में कोई रिकार्ड नहीं रखते।

कुकीज

जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो आपके कम्‍प्‍यूटर/ब्राउजिंग डिवाइस पर एक संक्षिप्‍त साफ्टवेयर डाउनलोड हो जाता है जिसे कुकी कहते हैं। कुछ कुकीज़ भविष्‍य में आपके कम्‍प्‍यूटर की पहचान करने के लिए व्‍यक्तिगत सूचनाएं इकट्ठा कर सकते हैं। लेकिन हम नॉन परसिस्‍टेंट यानी अस्‍थायी कुकीज का ही इस्‍तेमाल करते हैं जिन्‍हें 'पर सेशन कुकीज' यानी केवल एक सत्र वाली कुकीज भी कहा जाता है।

पर सैशन कुकीज का मकसद तकनीकी होता है जैसे ये वेबसाइट पर निर्बाध रूप से नेविगेट करने के लिए इस्‍तेमाल होती हैं। इस तरह की कुकीज इंटरनेट का उपयोग करने वाले के बारे में व्‍यक्तिगत जानकारी एकत्र नहीं करतीं और जैसे ही आप हमारी वेबसाइट छोड़ते हैं ये अपने आप डिलीट हो जाती हैं। ये कुकीज़ डेटा को स्‍थायी रूप से रिकार्ड नहीं करतीं और न ही यह कम्‍प्‍यूटर के हार्डडिस्‍क ड्राइव में स्‍टोर होता है। कुकीज़ कम्‍प्‍यूटर की मैमोरी में स्‍टोर रहती है और ब्राउजर सैशन के दौरान सक्रिय रहनेपर ही उपलब्‍ध रहती हैं। जैसी ही आप अपने ब्राउजर को बंद करते हैं, कुकीज़ गायब हो जाती हैं।


अगर आप हमें व्‍यक्तिगत सूचना देते हैं::

आपके सवालों का जवाब देने के अलावा हम आपके बारे में कोई भी जानकारी किसी भी अन्‍य मकसद से कभी इकट्ठा नहीं करते। उदाहरण के लिए अगर आपको हमसे कोई जानकारी चाहिए या आपने हमारे यहां कोई सदस्‍यता ली है तभी हम जवाब देने के लिए आपके बारे में सूचना का उपयोग करते हैं। अगर आपने हमोरे वेबसाइट के जरिए हमें स्‍वयं के बारे में कोई जानकारी दी है, जैसे कभी 'कॉन्‍टेक्‍ट अस' फार्म भरा है जिसमें आपके ई-मेल या डाक के पते का उल्‍लेख हुआ है तो हम इस तरह की सूचनाओं का उपयोग आपको जवाब भेजने और आपके द्वारा वांछित सूचना प्राप्‍त करने में मदद देने के लिए करते हैं। आप हमें जो सूचनाएं देते हैं, अगर उनका संबंध किसी अन्‍य सरकारी एजेंसी से हो या कानूनी तौर पर जरूरी होने पर हम उन्‍हें से सिर्फ संबंधित सरकारी एजेंसियों के साथ साझा करते हैं।

हमारा वेबसाइट वाणिज्यिक विपणन के लिए सूचनाएं एकत्र नहीं करते और न ही व्‍यक्तिगत प्रोफाइल बनाते हैं। किसी छुटपुट प्रश्‍न का उत्‍तर प्राप्‍त करने या किसी टिप्‍पणी पर प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए आपको ई-मेल पता उपलब्‍ध कराना चाहिए। हमारा सुझाव है कि ऐसी स्थिति में आप कोई भी अन्‍य व्‍यक्तिगत जानकारी न दें।

वेबसाइट सुरक्षा

वेबसाइट की सुरक्षा और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उपयोग करने वालों को सभी सेवाएं उपलब्‍ध रहें, सरकारी कम्‍प्‍यूटर प्रणाली वाणिज्यिक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का उपयोग करती है ताकि नेटवर्क ट्रैफिक पर नजर रखी जा सके और वेबसाइट पर अ‍नधिकृत रूप से सूचना अपलोड करने या उसमें बदलाव करने अथवा किसी तरह से उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश का पता लगाया जा सके।

कानूनी तौर पर की जाने वाली अधिकृत जांच को छोड़कर वेबसाइट का इस्‍तेमाल करने वाले व्‍यक्तिगत उपयोक्‍ताओं या वेबसाइट के इस्‍तेमाल की उनकी आदतों की पहचान करने का कोई प्रयास नहीं किया जाता और इन्‍हें नियमित रूप से डिलीट कर दिया जाता है।

अनधिकृत सूचनाएं अपलोड करने और इस सेवा के तहत दी जाने वाली सूचना को अनधिकृत रूप से बदलने के प्रयासों को कड़ाई से रोका जाता है और इसके लिए आई टी अधिनियम के तहत कड़ी सजा भी हो सकती है।