IIM JAMMU

सहायता

विभिन्‍न फाइल फार्मेट्स में सूचनाएं देखना

इस वेबसाइट में कुछ ऐसी सामग्री भी शामिल की गयी है जो गैर-एचटीएमएल फार्मेट में है। अगर आपका ब्राउजर के पास वांछित प्‍लग-इन नहीं हैं तो ऐसी सामग्री को ठीक से देखने में परेशानी आ सकती है।

उदाहरण के लिए एडोबी एक्रोबेट पीडीएफ फाइलों को देखने के लिए एक्रोबेट रीडर साफ्टवेयर की आवश्‍यकता होती है। अगर आपके कम्‍प्‍यूटर में यह सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल नहीं है तो आप इसे मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे की टेबल में कुछ प्‍लग इन्‍स दिये गये हैं जिनकी आपको आवश्‍यकता पड़ सकती है।

डाक्‍यूमेंट का प्रकार डाउनलोड
पीडीएफ सामग्री एडोबी एक्रोबेट रीडर
वर्ड फाइल अगर आपने एम एस वर्ड (वर्जन 2003, 2007 या 2010) या ओपन ऑफिस पहले से इंस्‍टॉल करा रखा है तो आप वर्ड फाइल्‍स देख सकते हैं या नीचे दिये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
वर्ड व्‍यूअर 2003 (2003 तक का कोई भी वर्जन) माइक्रोसाफ्ट ऑफिस कम्‍पैटिबिलिटी पैक वर्ड (2007 वर्जन के लिए) ओपन ऑफिस।
एक्‍सेल फाइन अगर आपने एम एस एक्‍सेल (वर्जन 2003, 2007 या 2010) या ओपन ऑफिस पहले से इंस्‍टॉल करा रखा है तो आप एक्‍सेल फाइल्‍स देख सकते हैं या आप नीचे दिये लिंक से उन्‍हें डाउनलोड कर सकते हैं।


एक्‍सेल व्‍यूअर 2003 (2003 तक का कोई भी वर्जन)
माइक्रोसाफ्ट ऑफिस के लिए काम्‍पैटिबिलिटी पैक (2007 वर्जन के लिए)
ओपन ऑफिस
पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन्‍स अगर आपने एम एस पावर प्‍वाइंट  (वर्जन 2003, 2007 या 2010) या ओपन ऑफिस पहले से इंस्‍टॉल करा रखा है तो आप पावर प्‍वाईट फाइल्‍स सीधे देख सकते हैं अन्‍यथा नीचे दिये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। पावर प्‍वाइंट व्‍यूअर 2003 (2003 तक का कोई भी वर्जन)
माइक्रोसाफ्ट ऑफिस पावर प्‍वाई  के लिए  काम्‍पैटिबिलिटी पैक (2007 वर्जन के लिए) ओपन ऑफिस
फ्लैश सामग्री एडोबी फ्लैशप्‍लेयर
औडियो/वीडियो
फाइल
विंडोज मीडिया प्‍लेयर
    रीअल प्‍लेयर

स्‍क्रीन रीडर एक्‍सेस

आईआईएम जम्‍मू वेबसाइट, वर्ल्‍ड वाइड वेब कंसोर्टियम (डब्‍ल्‍यू3सी) की वेब कंटेंटएक्‍सेसिबिलिटी गाइडलाइन्‍स (डब्‍ल्‍यूसीएजी) 2;0 लेवल एए का अनुपालन करता है। इससे दृष्टि संबंधी बाधाओं से ग्रस्‍त लोगों को स्‍क्रीन रीडर जैसी सहायक टेक्‍नोलाजी के उपयोग में मदद मिलेगी। इस वेबसाइट की सूचनाओं को विभिन्‍न प्रकार के स्‍क्रीन रीडर्स पर एक्‍सेस किया जा कसता है।

स्‍क्रीन रिकग्निशन सहायता

इस वेबसाइट की सूचनाओं तक विभिन्न स्‍पीच रिकग्निशन साफ्टवेयर जैसे ड्रैगन नेचुरली स्‍पीकिंग और विंडो विस्‍टा तथा विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्‍टम्‍स की स्‍पीच रिकग्निशन सुविधाओं के जरिए पहुंचा जा सकता है। इससे चलने-फिरने से लाचार और दृष्टि संबंधी समस्‍या वाले दिव्‍यांग जनों और बुजुर्ग स्‍पीच रिकग्निशन सॉफ्टवेयर जैसी सहायक टेक्‍नोलाजी का उपयोग करके वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

सर्चफैसिलिटी का उपयोग

सर्च फैसिलिटी यानी वेबसाइट पर खोजने की सुविधा सभी पृष्‍ठों के सबसे ऊपर दाहिने कोने में उपलब्‍ध है। बेसिक सर्च के जरिए आप कोई शब्‍द या वाक्यांश से साइट टाइटल या यूआरएल पर खोज कर सकते हैं।

साइट मैप

आप साइटमैप पेज पर जाकर इस साइट की तमाम सामग्री का पूरा जायजा सकते हैं। आप साइटमैप लिंक पर क्लिक करके साइट को देख सकते हैं।

क्‍या आपको और सहायता की आवश्‍यकता है?

अगर आपको और सहायता की जरूरत है तो कृपया हमसे संपर्क करें।