Orientation Program Banner

कार्यक्रम विवरण

एमबीए छात्रों के चौथे बैच के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम

प्रबंधन में स्नात्कोत्तर कार्यक्रम के चौथे बैच के लिए 6 दिन का ओरिएंटेशन कार्यक्रम 2019 में 5 से 10 जुलाई तक आयोजित किया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आईआईएम जम्मू की प्रणालियों, प्रक्रियाओं और सामान्य नियमों से अवगत कराना था ताकि वे सुविधाजनक ढंग से जल्द से जल्द नए माहौल से समायोजित हो सकें। विद्यार्थी परिसर के माहौल से समायोजित हुए और बुनियादी सुविधाओं से अवगत हुए। ओरिएंटेशन कार्यक्रम ने विद्यार्थियों और फैकल्टी, स्टाफ और इंस्टिट्यूट के प्रमुख गतिविधि प्रमुखों के बीच खुले सम्पर्क को भी प्रोत्साहित किया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आरंभ अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सुबह के योग सत्र से किया। कार्यक्रम के पहले दो दिन में सरकारी प्रशासन और उद्योग जगत के प्रमुख वक्ताओं ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। अगले दो दिन में गहन बाह्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ताकि विद्यार्थी एक दूसरे को जान समझ सकें और मिल जुल कर काम करने के महत्व को समझें और साथ ही अपने नेतृत्व, कौशल और गुणवत्ता की भी परख कर सकें। बाह्य गतिविधियों का उद्देश्य परिसर में बाहर से आए छात्रों की नई ऊर्जा, नई जानकारी और विभिन्न संस्कृतियों की समृद्ध विविधता का संचयन था। गैर वाणिज्यिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को मात्रात्मक तकनीक, लेखांकन और केस मेथड शिक्षण की बुनियादी जानकारी से परिचित कराने के लिए विशेष रूप से कुछ तैयारी सत्र भी संचालित किए गए।

संयोगवश केंद्रीय बजट और आईआईएम जम्मू के ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत एक ही दिन हुई। इसलिए 5 जुलाई 2019 को बजट चर्चा का सत्र आयोजित किया गया।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन में प्रो. बी.एस. सहाय, निदेशक आईआईएम जम्मू का स्वागत संबोधन और श्री अनिल अग्रवाल प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कॉसमॉस द्वारा ‘‘भारत-विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था’’ विषय पर प्रमुख भाषण, सम्मानित अतिथि प्रो. मनोज सिंह गौड़, निदेशक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू का संबोधन और मुख्य अतिथि श्री मिलिंद श्रीकांत काम्बले, अध्यक्ष संचालक मंडल आईआईएम जम्मू का उद्घाटन संबोधन शामिल था।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान शीर्ष कॉर्पोरेट नेताओं और नौकरशाहों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को प्रेरित किया, इनमें श्री राजीव करवाल, संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिलाग्रो बिजनेस एंड नॉलेज सोल्यूशंस; श्री वरींदर कुमार वर्मा, उत्कृष्टता केंद्र प्रमुख, प्रतिभा अधिग्रहण और मानव संसाधन रूपांतरण, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड; श्री राजीव भदौरिया प्रबंध साझेदार एबुलिएंट और जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड के पूर्व निदेशक, मानव संसाधनः श्री संजीव वर्मा, संभागीय आयुक्त, जम्मू; श्री प्रदीप टंडन, अध्यक्ष, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और अध्यक्ष, फिक्की राज्य परिषद, छत्तीसगढ़ः तथा श्री एम.के. सिन्हा, आईजी पुलिस जम्मू शामिल थे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के नए बैच के साथ बातचीत की।

मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी लाल, संस्थापन इन्फिनिटी ओडी और संचालक मंडल आईआईएम जम्मू की सदस्य ने "द सेक्रेट लाइफ ऑफ आर्गेनाइजेशंस " विषय पर समापन भाषण दिया। कुल मिला कर यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए समृद्ध और प्रेरणास्पद अनुभव रहा।