IIM JAMMU

कैसे पहुंचें

कैसे पहुंचें

जम्‍मू डिविजन में जम्‍मू सबसे बड़ा शहर है। तवी नदी के किनारे बसा यह शहर केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर की शीतकालीन राजधानी भी है।

रेलवे से

जम्‍मू देश के अन्‍य भागों से भली भांति जुड़ा शहर है और सबसे निकटवर्ती रेलवे स्‍टेशन जम्‍मू तवी है। यह आईआईएम जम्‍मू परिसर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर है।

विमान सेवा

आईआईएम जम्‍मू परिसर जम्‍मू शहर के हवाई अड्डे से सिर्फ 20 मिनट (5 कि.मी.) की दूरी पर है। सिंगापुर, दिल्‍ली, अमृतसर, चंडीगढ़, मुंबई और बेंगलुरू से यहां के लिए सीधी विमान सेवाएं हैं।